KATIHAR NEWS : कटिहार मालदा रेलखंड पर तेल से भरी बीटीपीएन टैंकर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आग से झुलसकर जख्मी हुआ बच्चा

टैंकर में लगी भीषण आग

KATIHAR : कटिहार मालदा रेलखंड के लाभा स्टेशन पर खड़ी तेल से भरी बीटीपीएन टैंकर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे स्टेशन पर अफरा तफरी माहौल उत्पन्न हो गया। अफरा तफरी के दौरान एक 14 वर्षीय बालक आग की चपेट में आ गया। जिससे वह आग में बुरी तरह से झुलस गया।

जख्मी बच्चे की पहचान लाभा चौक के वार्ड संख्या 12 निवासी मोहम्मद जाकिर के पुत्र मोहम्मद फैसल के रूप में की गई है। परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने घायल बच्चे को आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर लेकर गये। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। 

वहीं दूसरी ओर रेल कर्मियों की सूझबूझ व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिसके कारण लाभा पश्चिम समपार पर एक मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण आवागमन घंटों बाधित रहा। जिस कारण स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

Nsmch
NIHER

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट