Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो दौड़ती दिखेगी। पटना मेट्रो के परिचालन की तिथि तय हो चुकी है। जल्द ही पटना उन शहरों में शामिल हो जाएगा जिनके पास मेट्रो सिस्टम है। मेट्रो के काम को समय से पहले पूरा करने के लिए सीएम नीतीश ने आदेश दे दिया है। ऐसे में पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन तेजी से काम कर रही है। (PMRC) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(DMRC) के अंडर काम कर रही है। बिहारवासी पटना मेट्रो के परिचालन के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेट्रो परियोजना के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि पटना में इस दिन से बिहार की पहली मेट्रो दौड़ेगी।
दरअसल, मेट्रो परियोजना पर काम करने वाले अधिकारियों की मानें तो पटना मेट्रो का काम साल 2025 के जुलाई महीने तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद मेट्रो का परिचालन आम लोगों के लिए शुरु हो जाएगा। यानी माना जाए तो जुलाई लास्ट या अगस्त के पहले सप्ताह से पटना मेट्रो दौड़ने लगेगी। इसके परिचालन से लोगों क आवागमन में तो सुविधा होगी ही साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी।
PMRC ने बताया कि पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहली मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा।
वहीं पटना मेट्रो को बिहटा में 1400 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहटा एयरपोर्ट से भी जोड़े जाने की संभावना है। साथ ही आरा के की मांग है कि पटना मेट्रो को बिहटा से आरा तक चलाई जाए। पटना मेट्रो के शुरु होने से लोगों को आवागमन के लिए काफी सुविधा मिलेगी। लोग कम लागत में ही सफर का आनंद ले सकेंगे। पटना मेट्रो के शुरु होने में अब मात्र 10 महीने का वक्त रह गया है।