Viral Video Of Kid: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे ने अपनी मां के ऊपर बैट से हमला कर दिया। इसके बाद वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग ने शेयर किया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बच्चा स्कूल यूनिफार्म में पहने हुए हैं और पलंग पर बैठकर मोबाइल चला रहा है। वो गेम खेलने में बिजी था। तभी उसकी मां रूम के अंदर आती और डांटकर मोबाइल हाथ से छिन लेती है।
बच्चा कुछ देर तक पलंग पर बैठा रहता है। बाद में उठकर बाहर जाता है और एक बल्ला लेकर अंदर आता है और खाना खा रही मां पर बैट से हमला कर देता है। कई लोग वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है की वीडियो फेक है। कुछ लोगों का ये भी कहना है ये वीडियो एडिट किया गया है। जो बिल्कुल सच बात है।
#मां ने #बेटे को मोबाइल चलाने से डाटा, गाल पर लगाया चांटा! गुस्से में बेटे ने मां की सिर पर बैट से किया हमला मां गंभीर रूप से घायल !!
— PRIYA RANA (@priyarana3101) October 2, 2024
घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल!!#ViralVideo #ShockingVideo pic.twitter.com/T4Cn6mMzC7
वायरल वीडियो असली नहीं स्क्रिप्टेड है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा कि बल्ले की चोट के बाद महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर जाती है और बच्चा उसके हाथ से मोबाइल निकालकर चलाने लगता है। सबसे पहले तो ये साफ कर दें कि वायरल वीडियो असली नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है लेकिन खतरा असली है, गंभीर है।