संभाल: बहराइच के बाद अब भेड़िया ने संभल में आतंक मचा रखा है। मिलक में सोमवार को तड़के जंगली जानवर ने दादी के गोश्त से दो मां के बच्चे को छीन ले गया गनीमत रही किशोर मचाने पर दीवार खाते हुए कंबल में लिपटा बच्चा वहीं गिर गया जबकि जानवर कंबल लेकर भाग गया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। अभी बहराइच में भेड़िए का आतंक काम नहीं हुआ था कि संभल में भी एक जंगली जानवर ने आतंक मचा दिया है ग्रामीणों का अंदेशा है कि दो माह के बच्चे को जो जंगली जानवर लेकर भागा था वह भी भेड़िया ही है।
वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की लेकिन भेड़िया होने का कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा है लेकिन ग्रामीणों में भेड़ियों को लेकर दहशत बरकरार है क्योंकि उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिस तरह से भेड़िया ने आतंक मचाया है उसे लेकर पूरे प्रदेश में लोगों में खौफ बैठ गया है। गांव दियोरा खास की मिलक निवासी रामवीर किसानी खेती करता है रात पुत्रवधू विनीता अपने दो माह के बेटे प्रियांशु के साथ आंगन में चारपाई पर सो रही थी वहीं दादी कुसुम भी सो रही थी परिवार के अन्य सदस्य कमरे में सो रहे थे सोमवार को तड़के 3:00 बजे के करीब बच्चों के रोने पर दादी ने उसे गोद में उठा लिया। दादी ने बताया कि इस समय दीवार फटकार जंगली जानवर उसके पास पहुंच गया इससे पहले वह कुछ समझ पाती जानवर ने झपट्टा मार कर कंबल में लिप्त बच्चों को मुंह में दबाकर ले गया अभी जानवर बच्चे को लेकर करीब 4 फीट ऊंची दीवार पड़ रहा था की मासूम की दादी ने शोर मचा दिया जिस घर के बाकी सदस्य भी उठ गए परिवार के लोग दौड़ पड़े जंगली जानवर दीवार फांद रहा था तभी बच्चा कंबल से नीचे गिर गया जबकि जंगली जानवर कंबल लेकर भाग गया।
दादी ने बताया कि जंगली जानवर कुत्ते की शक्ल का था उन्होंने साफ उसे देख नहीं पाया अंधेरे की वजह से वह जानवर कुत्ते की तरह दिखाई दे रहा था उसका मुंह काफी बड़ा था।