लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में शनिवार रात भी सड़क लग गई जिसके बाद हड़काम मच गया उसे वक्त फैक्ट्री में करीब 300 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे आग लगने की सूचना मिलते ही मजदूर गेट की तरफ भागे तत्काल मेन गेट को खोला गया और सभी को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया। उसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दे सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र की नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में के फ्लेवर नाम की एक पान मसाला की फैक्ट्री है इसमें राजश्री और कमला पसंद जैसे प्रसिद्ध ब्रांड का उत्पादन किया जाता है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी इन कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी थी उस समय फैक्ट्री में करीब 300 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर जहां पान मसाला की डली सुखाया जाता है वहां पर हीटर का इस्तेमाल किया जाता है मजदूरों का कहना है कि वहां से अचानक धुवां निकलने लगा था इसके बाद धीरे-धीरे धुवां पूरी फैक्ट्री में फैल गया।
फैक्ट्री के चारों तरफ धुआं फैल जाने की वजह से स्थिति गंभीर हो गई थी लेकिन देर ना करते हुए फौरन फैक्ट्री का में गेट खोलकर मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया जिस वक्त आग लगी थी पूरी फैक्ट्री में अपरा तफरी मच गई थी आज की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ ही स्थान ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी फैक्ट्री में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था पुलिस और फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।