बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP NEWS: अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो सावधान हो जाइए, साइबर ठगों की नई ट्रिक जानकर हैरान हो जाएंगे

UP NEWS: अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो सावधान हो जाइए, साइबर ठगों की नई ट्रिक जानकर हैरान हो जाएंगे

लखनऊ: अगर आप एटीएम मशीन से पैसा निकालते हैं तो सावधान हो जाइए। जालसाजों ने एक ऐसा ट्रिक अपनाया है जिसे आप समझ नहीं सकते। एटीएम मशीन से आपका पैसा तो निकलेगा लेकिन आपके हाथ कुछ भी नहीं आएगा। ठगी की जा रही थी ऐसे कई मामले अभी तक सामने आ चुके हैं एटीएम मशीनों की मेंटेनेंस करने वाले और बैंक कर्मचारी भी इस नई ट्रिक से हैरान परेशान हो गए हैं यह ट्रिक बेहद अलग और अनोखी है जब आप एटीएम मशीन से पैसा निकालेंगे तब एटीएम में नोट गिनने की आवाज भी आएगी लेकिन जब पैसा बाहर आएगा उससे पहले ही ट्रेन में लगे टेप पर चिपक जाता है। 


अब तक शहर के कई लोग हिस्ट्री का शिकार बनाकर लाखों रुपए कमा चुके हैं एक बैंक मैनेजर ने डेढ़ लाख की चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है वहीं कुछ पीड़ितों ने भी मामले की शिकायत की। यह खेल राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में चल रहा था बालागंज इलाके में एसबीआई के एटीएम में साइबर ठगों द्वारा टेप लगाकर पैसे निकालने की कोशिश की गयी। लेकिन ग्राहक की सजगता की वजह से ठगी होने से बच गई एसबीआई के एटीएम में टेप लगाकर ठगी करने का वीडियो भी ग्राहक ने बनाया है।


बालागंज स्थित एटीएम के एसबीआई में फ्रॉड की सूचना पर पहुंचे टेक्निकल हेड अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि साइबर ठग एटीएम कैश रिपोर्ट टेप या लचीलिपट्टी लगा देते हैं इससे ग्राहक के पैसे कैश दे से बाहर नहीं निकलते और वहीं फंस जाते हैं ज्यादातर लोग इस मशीन की खराबी समझ कर लौट जाते हैं इस पर ठगों की नजर होती है और कस्टमर के निकलते ही वह कैश ट्रे से टेप हटाकर निकाली गई रकम लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं।


ठाकुरगंज निवासी आदिल पिछले दिनों बालागंज चौराहे के पास कैंपल रोड पर SBI के ATM से पैसा निकालने गए। उन्होंने 500 रुपए निकाले, लेकिन मशीन से आवाज आने के बाद भी कैश नहीं निकला। उन्होंने जब कैश ट्रे की तरफ देखा तो चौंक गए। वहां, टेप जैसा कुछ चिपका हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने ATM प्रोइवड करने वाले बैंक से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि आप अपने बैंक में कंप्लेन कीजिए। फिर पुलिस को फोन किया तो वे मौके पर आए लेकिन टेप हटाने से मना कर दिया। आदिल को जब पुलिस और बैंक कर्मियों से कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने खुद ही वीडियो बनाते हुए टेप हटाया, जिसमें उनका पांच सौ का नोट चिपका मिला। इस ट्रिक को लेकर जब हमने अनिरुद्ध से बात की तो उन्होंने बताया कि ATM से निकले पैसे टेप से चिपकने या पत्ती के फंसने से वापस डक्ट में नहीं जाते।


जिसकी वजह से ग्राहक के खाते से पैसा कटना तो शो करता है लेकिन पैसा निकलता नहीं, कैश ट्रे में ही फंसा रहता है। साइबर ठग ग्राहक के जाते ही मौका पाकर पैसे निकाल लेते हैं।

Editor's Picks