शादी में गांव वालों ने डीजे बजाने पर लगाई रोक, परेशान दूल्हे ने फांसी लगाकर दी जान

नूंह में शादी के दिन ही दूल्हे ने बिजली के खंभे से लटककर जान दे दी। वजह डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद बताई जा रही है। उधर, नोएडा में भी डीजे के गाने पर बार कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है।

शादी में गांव वालों ने डीजे बजाने पर लगाई रोक, परेशान दूल्हे

N4N Desk - हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में शादी के जश्न के बीच उस वक्त मातम छा गया जब बारात रवानगी से पहले दूल्हे ने आत्महत्या कर ली। घटना की जड़ में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। शनिवार को दूल्हा शादी की तैयारियों के लिए डीजे लाया था, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इसे सामाजिक बुराई करार देते हुए बजाने से मना कर दिया। काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने केवल एक घंटे के लिए डीजे बजाने की अनुमति दी थी।

सहमति न बनने पर तनाव में था दूल्हा 

ग्रामीणों और सरपंच परिवार के सदस्यों के अनुसार, तय समय के लिए डीजे बजा और दूल्हे को मेहंदी भी लगाई गई। हालांकि, युवक डीजे को देर रात तक बजवाना चाहता था, लेकिन गांव के बुजुर्गों और अन्य लोगों के साथ इस पर सहमति नहीं बन पाई। हालांकि रात में किसी बड़ी लड़ाई की बात सामने नहीं आई, लेकिन माना जा रहा है कि युवक इस पाबंदी और कहासुनी से काफी मानसिक तनाव में था।

बिजली के खंभे पर फंदे से लटका मिला शव 

रविवार सुबह जब घर में बारात ले जाने की तैयारी हो रही थी, तभी दूल्हा अचानक घर से गायब हो गया। कुछ ही देर बाद गांव के बाहर हड़कंप मच गया जब लोगों ने युवक का शव बिजली की लाइन वाले खंभे से लटकता हुआ देखा। उसने बिजली के खंभे को फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

परिजनों ने नहीं जताया किसी पर संदेह 

इस दुखद घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सरपंच परिवार के सदस्य फतेला ने स्पष्ट किया कि परिजनों ने फिलहाल किसी भी व्यक्ति पर कोई सीधा संदेह या आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। गांव में इस घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है और शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं।

नोएडा के गार्डन गैलेरिया में भी डीजे पर बवाल 

इसी तरह की एक अन्य घटना नोएडा के सेक्टर-39 थानाक्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल से सामने आई है। यहाँ 'लोकल बार' में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने डीजे पर मनपसंद गाना न बजने पर भारी हंगामा किया और क्लब के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। बार मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये दोनों घटनाएं दर्शाती हैं कि डीजे जैसे छोटे विवाद कैसे बड़े अपराधों या त्रासदियों का कारण बन रहे हैं।