Haryana Chunav Result 2024: हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है। बीजेपी हरियाणा में बढ़त की ओर है। शुरूआती रुझान में बीजेपी पीछे चल रही थी हालांकि ताजा अपडेट देखें तो बीजेपी ने हरियाणा में बढ़त बना ली है। हरियाणा में बीजेपी को 47 तो वहीं कांग्रेस 37 सीट पर आगे चल रही है। बता दें कि, हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है। वहीं बीजेपी में खुशी की लहर देखी जा रही है तो वहीं कांग्रेस में अब मायूसी देखने को मिल रही है। वहीं जम्मू कश्मीर की बात करें तो वहां बीजेपी को करारा झटका मिल सकता है। बीजेपी जम्मू कश्मीर में हार की ओऱ बढ़ रही है।
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 46 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि, कांग्रेस 37 सीटों पर आगे है। इंडियन नेशनल लोकदल को 1, बहुजन समाज पार्टी को 1 और निर्दलीय 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। खास बात है कि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बड़ी बढ़त हासिल की थी।
90 सीटों वाले हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को एक ही चरण में पूरा हुआ था, जिसमें अनुमानित 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वहीं, 90 सीटों वाले ही जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया हुई थी। यहां कुल 63.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इनमें पहले चरण में 61.38, दूसरे चरण में 57.31 और 1 अक्टूबर को हुए तीसरे चरण में वोटिंग पर्सेंट 69.69 प्रतिशत रहा था।
5 अक्टूबर, सोमवार को हरियाणा में मतदान के बाद कई एग्जिट पोल जारी हुए। खास बात है कि इनमें से अधिकांश में भाजपा को निराशा हासिल हुई है। वहीं, हरियाणा में कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। हालांकि रुझान कुछ और ही कह रहे हैं। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।