N4N DESK - स्कूल से घर लौट रही नाबालिग छात्रा की मनचले ने बीच सड़क सिंदूर से मांग भर दी। युवक के इस कदम से छात्रा के परिजन सहित इलाके के लोग भी हैरान रह गए। बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूरी घटना झारखंड के हजारीबाग के कटकमसांडी के ढौठवा की है। जहां शनिवार को नाबालिग छात्रा अपने स्कूल से घर जा रही थी। तभी गांव के देवल दांगी के पुत्र नितेश कुमार दांगी ने अंतर जाति समाज की लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। घटना की चर्चा पूरे कटकमसांडी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और सभी लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे। इस घटना की सूचना दोनों पक्षों के परिजनों को मिली। नाबालिग लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत कटकमसांडी थाना प्रभारी से की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कटकमसांडी राजवल्लभ कुमार ने कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं छात्रा को उनके परिजनों को सौंप दिया है।