बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना AIIMS के N.M.O. अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पीड़ितों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर, उपचार के साथ-साथ दवा का भी वितरण

Bihar News: पटना AIIMS के N.M.O. अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पीड़ितों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर, उपचार के साथ-साथ दवा का भी वितरण

Bihar News: बिहार में गंगा समेत कई नदियों में उफान की वजह से गंगा किनारे के इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. एम्स पटना के, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार (हेड सी टी वी एस) के अध्यक्षता मे मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है.

मेडिकल कैंप का आयोजन

पटना के जे .पी सेतु के किनारे रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य समस्याओ को ध्यान रखते हुए, एनएमओ एम्स पटना के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था.इस शिविर मे एम्स पटना के अनुभवी डाॅक्टरो और स्वास्थ्यकर्मियो की एक टीम ने भाग लिया. शिविर मे 170 मरीजो की जांच और उपचार के साथ-साथ दवा का भी वितरण किया गया है.अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य,  इस मुशिकल सयम मे बाढ़ग्रस्त  लोगों की सेवा करना है. बर्न एण्ड प्लास्टिक सर्जरी के  हेड डॉ वीणा सिंह ने लोगो को बाढ़ मे फैलने वाली बीमारियो से आवगत कराया. एन .एम ओ एम्स पटना के पूर्व सचिव दिगम्बर दूबे ने बताया की हमलोग हर रविवार को झुग्गी-झोपड़ी और गरीब बस्तियो मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते है. इस शिविर मे  सी टी वी एस विभाग के डॉ लक्ष्मी सिन्हा, सर्जरी विभाग के डॉ शिवशंकर  पासवान, डॉ अश्विन ,डॉ धीरेन्द्र कुमार ,डॉ शशिकांत, नेत्र विभाग के डॉ सोनी सिन्हा ,औषधि विभाग के डॉ दिग्विजय, डॉ रितिक जयसवाल ,डॉ अभिषेक, डॉ रौकी आनंद  और डॉ अजय ने आपना योगदान दिये.

Editor's Picks