Deoghar : राज्य में आए दिन साइबर अपराध की घटना में निरंतर ईजाफा हो रहा है। साइबर अपराध इकाई के द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जाने के बावजूद अपराधी लगातार भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाने में सफल हो जा रहे हैं।
बैंक अधिकारी बताकर किया गुमराह
इसी क्रम में अपराधियों ने मधुपुर थाना क्षेत्र के झुनका गांव निवासी मो. जमील अख्तर को अपना शिकार बनाया है। अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर पीड़ित को गुमराह किया और उसके खाते से 1.97 लाख रुपये की निकासी कर ली।
पैन कार्ड का किया था डिमांड
इस मामले में पीड़ित का कहना है कि 13 फरवरी को उसे किसी अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाला अपने-आप को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी का बैंक खाता बंद हो गया है। इसको चालू करने के लिए पैन कार्ड व्हाट्सएप पर भेजने को कहा।
संकतों को दोहराने के लिए कहा
पीड़ित ने बिना कुछ सोचे-समझे अपना पैन कार्ड उक्त व्यक्ति के वहाट्सएप पर भेज दिया। कुछ देर बाद उसी व्यक्ति ने अपना बैंक ऑफ बड़ोदा का एटीएम वीडियो कॉल पर दिखाकर बताए गए संकतों को दोहराने के लिए कहा। इससे कुछ देर बाद पीड़ित को पता चला कि उसके खाते से चार बार में कुल 1.97 लाख रुपये की निकासी कर ली गई है।
जांच में जुटी पुलिस
अपने खाते से हुई निकासी के बारे में जब पीड़ित ने उससे बात की तो अपराधी ने कहा कि ये पैसे गलती से कट गए होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीड़ित को जब ठगी का आभास हुआ तब वह साइबर थाना जाकर मामला दर्ज कराया। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने साइबर क्राइम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
अभिषेक - सुमन की रिपोर्ट