Jharkhand News: सीबीआई की टीम ने धनबाद में चार कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार, सेवानिवृत होने वाले एक कर्मचारी से इतने रुपये लेने का है आरोप

Jharkhand News: सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने धनबाद के इसीएल खुदिया कोलियरी के चार कर्मचारियों को पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: सीबीआई की टीम ने धनबाद में चार कर्मचारियों क
धनबाद में चार कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार- फोटो : SOCIAL MEDIA

Dhanbad: सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने धनबाद के चार कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन कर्मचारियों के नाम क्रमशः शीतल बाउरी, अरविंद कुमार राय, शंकर चौहान और अजय कुमार मंडल है।

रिश्वत लेने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

रिश्वत की मांग करने वाले ये सभी कर्मचारी ईसीएस खुदिया कोलियरी के हैं। इन सभी कर्मचारियों पर आरोप है कि वे इलेक्ट्रीशियन उमेश सिंह,जो 31 मार्च को सेवानिवृत होने जा रहे हैं, उनके पीएफ और अन्य कागजातों को बनाने के लिए पंद्रह हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे।

NIHER

सीबीआई की टीम कर रही है पूछताछ

उमेश सिंह के द्वारा इस मामले की शिकायत सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक टीम को की गई थी। सीबीआई की टीम ने इसी शिकायत पर कार्यवाई करते ईसीएस खुदिया कोलियरी से इन चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। इन सभी गिरफ्तार कर्मचारियों को सीबीआई पूछताछ के लिए मुगमा गेस्ट हाउस ले गई है।

Nsmch

दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाई

सीबीआई ने अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार किया है। सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता के आवेदन को आधार बनाकर इन सभी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी कर्मचारियों से गहन पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर इन कर्मचारियों के उपर कानून के तहत कार्यवाई की जाएगी।