गर्लफ्रेंड से शादी की जिद,मंगेतर को फ़ोन फिर आधी रात का भरी बवाल और एक प्रेम कहानी
एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो परिजन ने उसकी पिटाई कर दी. युवती की शादी किसी और से तय थी, लेकिन प्रेमिका के खुलासे से रिश्ता टूट गया.
झारखंड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की भेलाटांड़ बस्ती में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। बाबुडीह का रहने वाला सोनू, जो एक जमीन कारोबारी का बेटा है, पिछले तीन वर्षों से भेलाटांड़ की एक युवती से प्रेम करता था। इसी बीच युवती के घरवालों ने उसकी शादी बोकारो के एक युवक से तय कर दी, जिसकी शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं। शादी की खबर मिलते ही सोनू ने सीधे बोकारो में होने वाले दूल्हे को फोन कर बताया कि वह युवती से प्रेम करता है और शादी न होने पर वह अपनी जान दे देगा। इस खुलासे के बाद दूल्हे पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया, जिससे युवती के परिवार में तनाव पैदा हो गया।
इस घटना के बाद, नाराज युवती के परिजनों ने सोनू के पिता से मिलकर दोनों की शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन सोनू के पिता ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसी बीच, शनिवार की रात सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। युवती ने तुरंत अपने घरवालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सोनू को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। तनाव को देखते हुए बरवाअड्डा पुलिस को मौके पर आना पड़ा और दोनों पक्षों को शांत कराया गया।
पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में काफी देर तक पंचायत चली। आखिरकार, ग्रामीणों और युवती के परिजनों के दबाव के सामने सोनू को शादी के लिए राज़ी होना पड़ा। इसके बाद, सबकी उपस्थिति में सोनू ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर दोनों की शादी संपन्न करा दी। इस तरह, प्रेमिका से मिलने आधी रात को पहुंचे और पिटाई खाने के बाद, सोनू को अपनी प्रेमिका से शादी करने का मौका मिला। युवती ने भी स्वीकार किया कि सोनू ने उसे बार-बार चेतावनी दी थी कि अगर उसकी शादी किसी और से हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा।