Jharkhand News: हजारीबाग में बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत सहित 15 लोग घायल
Jharkhand News:झारखंड के हजारीबाग में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में पंद्रह लोग घायल हुए है। यह दुर्घटना एनएच-33 पर स्थित चरही गांव के पास हुई।

हजारीबाग में बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर- फोटो : SOCIAL MEDIA
Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक बस और ट्रक के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी है कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चरही के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई।
चरही थाने के प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।