Jharkhand News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की जलकर मौत, बिजली विभाग की लापरवाही बनी वजह

Jharkhand News: झारखंड के पलामू से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह घटना बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई।

Jharkhand News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र क
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की जलकर मौत- फोटो : SOCIAL MEDIA

Palamu: झारखंड के पलामू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई ।घटना की वजह बाप-बेटे का हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आना है। मिली जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय पिता अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बिजली के तार के संपर्क में मोटरसाइकिल आई और दोनों हादसे का शिकार हो गए। घटना हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरगरा गांव में हुई है।

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई घटना

इस घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि  पिता बिन्दु मेहता और उनका बेटा विपिन मेहता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेनरेटर सेट के लिए डीजल लाने जा रहे थे। तभी उनकी बाइक 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार के चपेट में आ गई। तार की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए। झुलसने के दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान बिंदु मेहता और उनके बेटे विपिन मेहता के रूप में हुई है। वही इस घटना पर  स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग का लापरवाही के कारण दोनों पिता-पुत्र की जान गई है।

Nsmch