इश्क, कत्ल और साजिश: प्रेमिका के गांव में गाड़ दी पत्नी की लाश, शातिर पति ने बदबू दबाने के लिए किया बेजुबान का शिकार

युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी प्रियंका देवी की हत्या कर शव गर्लफ्रेंड के गांव में दफना दिया. बदबू छुपाने के लिए कुत्ते को भी मारकर उसी गड्ढे में डाला. पुलिस ने शव बरामद कर केस दर्ज किया. पति व गर्लफ्रेंड फरार हैं.

इश्क, कत्ल और साजिश: प्रेमिका के गांव में गाड़ दी पत्नी की ल
इश्क, कत्ल और साजिश: प्रेमिका के गांव में गाड़ दी पत्नी की लाश, शातिर पति ने बदबू दबाने के लिए किया - फोटो : NEWS 4 NATION AI

झारखंड के पलामू जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ रंजीत मेहता नामक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी प्रियंका देवी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से आरोपी ने शव को अपनी प्रेमिका के गाँव टुकबेरा के पास एक सुनसान इलाके में ले जाकर दफना दिया। मृतका प्रियंका देवी पिछले 26 दिसंबर से लापता थी और उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


बदबू छिपाने के लिए कुत्ते का शव ऊपर दफनाया

आरोपी ने इस जघन्य अपराध को छुपाने के लिए क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। शव से आने वाली बदबू से बचने और ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए उसने एक कुत्ते को मारकर उसी पांच फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। उसका मकसद यह था कि यदि किसी को दुर्गंध आए, तो लोग उसे मृत जानवर की बदबू समझकर अनदेखा कर दें। जांच में पता चला कि आरोपी ने दोबारा खुदाई कर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की थी कि प्रियंका का शव और गहराई में दब जाए ताकि कोई सुराग न मिल सके।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी से निकाला गया शव

पुलिस की जांच और स्थानीय लोगों के संदेह के आधार पर जब मामले की कड़ियां जुड़ने लगीं, तो गुरुवार को मजिस्ट्रेट की देखरेख में संदिग्ध स्थल पर खुदाई करवाई गई। जेसीबी मशीन की मदद से पांच फीट नीचे से प्रियंका का शव बरामद हुआ। शव बरामदगी के समय पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य भी इकट्ठा किए गए हैं।

पति और प्रेमिका फरार, पुलिस की छापेमारी जारी

इस मामले में मृतका के परिजनों ने पति रंजीत मेहता, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के पिता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वर्तमान में मुख्य आरोपी पति और उसकी प्रेमिका फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इस क्रूर हत्याकांड ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है।