बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Interim Bail to Subhash yadav : लालू के खास बालू कारोबारी सुभाष यादव को मिली सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत, कोडरमा से लड़ रहे झारखंड विधानसभा का चुनाव, मनी लॉन्ड्रिंग केस में बेऊर जेल में है बंद...

Interim Bail to Subhash yadav : राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सुभाष यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हें कोर्ट से चार दिन की अंतरिम जमानत मिली है...पढ़िए आगे

सुभाष यादव आयेंगे जेल से बाहर
सुभाष यादव को मिली राहत - फोटो : SOCIAL MEDIA

KODERMA : लालू के खास बालू कारोबारी जो अवैध खनन के आरोप में बेउर जेल में बंद हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. बता दें की राजद नेता सुभाष यादव झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कोडरमा से राजद के उम्मीदवार भी है. राजद की तरफ से सिम्बल मिलने के बाद जेल से कोदेरमा जाकर उन्होंने नामांकन किया था.  मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बंद सुभाष यादव को सुप्रीम कोर्ट से आज ही राहत मिली है. गौरतलब है की झारखंड की कोडरमा सीट से नामांकन भरने वाले सुभाष यादव ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए दी गई अंतरिम जमानत का हवाला देते हुए अपने लिए राहत मांगी थी. परिणामस्वरूप ED के पुरजोर विरोध के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुभाष यादव को विधानसभा चुनाव के मतदान तक बाहर रहने की अनुमति दे दी.

बता दें की कोडरमा में 13 नवंबर को मतदान है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता 14 नवंबर को शाम 5 बजे तक समर्पण कर वापस जेल चला जाए. ED की तरफ से पेश एडिशनल सॉलीसीटर जनरल एस वी राजू ने याचिका का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि PMLA एक्ट की धारा 45 में इस तरह की जमानत का कोई प्रावधान नहीं है. इस पर कोर्ट ने साफ किया कि उसके आदेश को भविष्य के सभी मामलों के लिए उदाहरण की तरह न माना जाए.

अंतरिम राहत मिलने पर राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि अंतरिम राहत मिलने से राजद के कार्यकर्ता में भारी जोश है। उन्होंने कहा कि साजिश रचकर नेताओं की आवाज़ बंद नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि राजद को न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है। संविधान और लोकतंत्र के सिपाही सुभाष यादव ने कोडरमा में हर वर्गों की सेवा की है। इस बार जीत राजद ही होनी तय है।

उधर कोडरमा में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गए अंतरिम राहत के आदेश से विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर है और समर्थकों में काफी उत्साह है। उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के बाद जैसे ही न्यायालय की आदेश की खबर कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में आई, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक झूम उठे। 


Editor's Picks