Jharkhand assembly election 2024 - झारखंड में इंडिया गठबंधन में टूट हो गया है। गठबंधन में शामिल माले ने यहां पांच सीटों पर अलग से कैडिंडेट की घोषणा कर दी है। यह वह सीटें हैं, जहां माले मे गठबंधन के तहत अपने लिए मांगी थी। लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी, जिसके बाद अब माले ने यहां गठबंधन के फैसले के विरोध में जाकर अपने उम्मीदवार उतार दिए। जिसके बाद यह तय हो गया है कि माले यहां इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी।
इस सीटों पर माले ने की कैंडिडेट की घोषणा
माले में आज जिन पांच सीटों पर अपने कैंडिडेट की घोषणा की है, उनमें 1- निरसा- अरूप चटर्जी, 2- सिंदरी- चंद्रदेव महतो, 3- जमुआ- अशोक पासवान, 4- बगोदर- विनोद सिंह, 5- धनवार-राजकुमारयादव शामिल है।
दरअसल, झारखंड में माले को जो सीटे चाहिए थी, वो सीटे महागठबंधन में उसे नहीं मिल सकी. खासकर राजधनवार विधानसभा सीट को लेकर जेएमएम और माले में ठन गई। हेमंत सोरेन किसी भी स्थिति में यह सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद माले ने महागठबंधन छोड़ने का फैसला लिया।
राजद भी सीट बंटवारे से है नाखुश
बिहार में 4 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. पर बीते 18 अक्टूबर से तेजस्वी यादव झारखंड की राजधानी में ही जमे हुए हैं. ताकि झारखंड में महागठबंधन बरकरार रह सके. पहले झारखंड में महागठबंधन के भीतर आरजेडी की नाराजगी तब खुलकर सामने जब आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हम सीट फॉर्मूले से खुश नहीं है. उन्होंने जेएमएम को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था.
इस बीच 21 अक्टूबर को तेजस्वी यादव और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की दूसरी मुलाकात होती है. मुलाकात के बाद ऐसा लगा है कि अब महागठबंधन में सबकुछ ठीक हो जाएगा और अगले 2 से 3 घंटे के भीतर सीट और उम्मीदवार को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. पर ऐसा नहीं हुआ.
हालांकि आरजेडी के सूत्र यही बताते रहे कि महागठबंधन में आरजेडी 7 सीट पर चुनाव लड़ेगी और 4 सीट माले के लिए छोड़ा गया. इस बीच माले ने झारखंड में 5 सीटों पर उम्मीदवार के नाम का अलग से ऐलानकरदिया। अब माले मे अलग होने का फैसला लिया है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि माले के चार सीटों में कुछ राजद के कोटे में जा सकते हैं।