LATEST NEWS

Jharkhand News: एयर एंबुलेंस की सुविधा झारखंड के लिए वरदान, अब तक कई लोग उठा चुके हैं इस सेवा का लाभ

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरु की गई एयर एंबुलेंस की सुविधा झारखंड की जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। इस सेवा का लाभ अबतक 94 लोगों ने उठाया है।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: एयर एंबुलेंस की सुविधा झारखंड के लिए वरदान, अब तक कई लोग उठा चुके हैं इस सेवा का लाभ
एयर एंबुलेंस की सुविधा झारखंड के लिए वरदान- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरु की गई एयर एंबुलेंस की सुविधा झारखंड की जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। इस सुविधा का लाभ गंभीर रुप से बीमार और असहाय मरीजों को आपात स्थिति में बेहतरीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है।

अब तक 94 मरीजों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री के इस प्रयास से राज्य के अब तक 94 मरीजों को झारखंड से समय पर एयरलिफ्ट कराकर दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया है।

बेहतर चिकित्सा के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल

एयर एंबुलेंस की इस सुविधा का लाभ आम और खास दोनों लोगों के लिए शुरु की गई है। इसका लाभ झारखंड चुनाव के दौरान गंभीर रुप से घायल झारखंड पुलिस के कई जवानों को भी समय पर बेहतर चिकित्सा के लिए एयरलिफ्ट कराकर उच्चस्तरीय मेडिकल सेंटर में शिफ्ट कराया गया।

मोबाईल नंबर भी जारी किया गया

इस सेवा का लाभ लेने के लिए सरकार के द्वारा एक मोबाईल नंबर भी जारी किया गया है। मरीजों के परिजन 8210594073 पर फोन करके एयर एंबुलेंस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह फोन सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। नागर विमान प्रभाग के द्वारा एयर एंबुलेंस की सुविधा के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी-90 का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके माध्यम से एक मरीज और उसके साथ दो परिजनों को एक साथ एयर एंबुलेंस से अन्य राज्य में बेहतर चिकित्सा के लिए ले जाया जा सकता है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks