Ranchi: झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा की विधायक नीरा यादव ने मईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के नाम काटे जाने पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि पहले तीन महीने की राशि बगैर सत्यापन के दे दी गई और अब सत्यापन के नाम पर कई महिलाओँ के नाम काटे जा रहे हैं।
सरकार उठाए उचित कदम
भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि यह सरकार की नाकामी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सत्यापन होना चाहिए लेकिन जरुरतमंद महिला इसके लाभ से वंचित नहीं रह पाए, इसके लिए सरकार उचित कदम उठाए।
शिविर लगाकर कराया जाए सत्यापन
उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर सत्यापन कराना सरकार के लिए एक विकल्प हो सकता है। ऐसा करने से भौतिक सत्यापन का काम त्वरित ढंग से किया जा सकेगा और कार्य में भी पारदर्शिता आएगी। विधायक के इस सुझाव के जवाब में प्रभारी मंत्री चमरा लिंड़ा ने कहा कि सरकार मईयां सम्मान योजना के लिए पहले से सजग है और अगर इसमें कोई सुधार की आवश्यकता होगी,तो सरकार इसके लिए प्रयास करेगी।
कई महिलाओं का नाम सूची से हटाया गया
गौरतलब है कि मईयां सम्मान योजना के भौतिक सत्यापन के नाम पर कई महिलाओं के सूची से नाम हटाने का मामला सामने आया है। सरकार का कहना है कि इस योजना के अंतर्गत कई सारे फर्जी आवेदक की पहचान की गई है।इन्ही फर्जी आवेदकों को सूची से बाहर करने के लिए भौतिक सत्यापन का काम किया जा रहा है ताकि इस योजना का लाभ सही लोगों को हीं मिल सके।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट