Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में जश्न का माहौल तब तनाव में बदल गया जब शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर चैम्पियंस ट्राफी की जीत का जश्न मना रहे दो गुटों के लोग आपस में ही भीड़ गए।
जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम इंडिया जैसे ही चैम्पियंस ट्राफी का खिताब न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम किया तो राजधानी के लोग अल्बर्ट एक्का चौक पर जमा हो गए। जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की जा रही थी। इस बीच किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद शुरु हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि लोग आपस में मार-पीट करने लगे। मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
कई एम्बुलेंस भी जाम में फंसी
इस बीच अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया था, जिसके कारण कई एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। जीत की खूशी में जमकर आतीशबाजी की जा रही थी और वहां मौजूद लोग टीम इंडिया को बधाई दे रहे थे।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट