Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में अपराधियों ने दर्दनाक घटना को अंजाम देते हुए बेटी के सामने ही उसके पिता की हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।
जमीन विवाद में हुई हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के परसूडीह के गदड़ा में जमींन विवाद को लेकर सोमवार की रात संजीव कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक संजीव का अपने पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक संजीव की बेटी पिंकी ने बताया कि उसके पिता ड्राईवर थे और अक्सर बाहर ही रहते थे। पड़ोस के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पिता सोमवार को घर के बाहर बैठे थे,तभी पड़ोस के संतोष, आनंद, रोहित और आयुष ने मेरे पिता को घेरकर उनकी पिटाई शुरु कर दी। पिटाई के कारण पिता बेहोश हो गए और बेहोशी की हालत में उनको नदजीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि मृतक की बेटी का बयान दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की बेटी ने अपने पड़ोसियो पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है। पुलिस मृतक की बेटी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट