Jharkhand News: झारखंड में जमीन सर्वे को लेकर हाईकोर्ट सख्त, झारखंड सरकार से मांगा सर्वे पूरा करने का टाईमलाइन

Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने भूमि सर्वेक्षण को लेकर सरकार से टाइमलाइन की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य में 50 सालों से सर्वे काम चल रहा है। सरकार को अब इसके लिए टाईमलाइन तय करनी होगी।

Jharkhand News: झारखंड में जमीन सर्वे को लेकर हाईकोर्ट सख्त,
झारखंड में जमीन सर्वे को लेकर हाईकोर्ट सख्त- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड में भूमि सर्वेक्षण पर कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार से टाइमलाइन की मांग कर दी है। इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने गुरुवार को राजस्व सचिव को शपथपत्र दाखिल कर टाइमलाइन देने का निर्देश दिया। राज्य सरकार की ओर से हाई कोर्ट में पेश हुए महाधिवक्ता ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि काम चल रहा है और कुछ जिलों में लैंड सर्वे पूरा कर लिया गया है।


मामले की अगली सुनवाई सात मई को होगी

हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य में 50 साल से सर्वे हो रहा है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं किया जा सका है। सर्वे समय से पूरा होने पर ही आम लोगों की जमीन सहित सरकार की जमीन की सुरक्षा संभव हो पाएगी। वर्ष 1975 में सर्वे शुरू हुआ था और 50 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका। सरकार एक टाइमलाइन दे और बताए की सर्वे कब पूरा होगा। मामले की अगली सुनवाई सात मई को होगी।

अमीन के कई पद रिक्त

झारखंड में लैंड सर्वे पर सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि झारखंड में लैंड सर्वे का काम चल रहा है। कुछ जिलों में लैंड सर्वे का काम पूरा हो गया है। अमीन के कई पद रिक्त हैं। तकनीकी कर्मचारियों की कमी के कारण सर्वेक्षण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। इस पर अदालत ने कहा कि जो कमियां हैं, उसे दूर कर सर्वे पूरा करें।

Nsmch

दो जिलों में पूरा हो चुका है सर्वे का काम

दरअसल पिछली सुनवाई में सरकार ने बताया था कि राज्य में सर्वे का काम चल रहा है। दो जिला लातेहार और लोहरदगा में सर्वे पूरा हो गया है। अब हाईकोर्ट के टाइमलाइन के बाद झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार काम में तेजी लानी पड़ेगी।


Editor's Picks