रांची में लगातार बारिश से हालात बिगड़े, सड़क पर बने गड्ढे में समा गई स्कॉर्पियो

N4N डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश ने सड़कों को तालाब में बदल दिया है, जिससे गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है.मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी रांची की कई प्रमुख सड़कें, निचले इलाके और मोहल्लों पानी भर गया हैं. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है, जहां से गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया है.
सड़क पर गड्ढे में फंसी स्कॉर्पियो
राजधानी रांची में जलजमाव का ऐसा हाल है कि सोमवार की शाम कांटाटोली फ्लाईओवर के पास एक स्कॉर्पियो कार पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में समा गई. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वज्रपात से दो लोगों की मौत
लगातार हो रही बारिश के दौरान हुई वज्रपात (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के हेसलपिरी गांव में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बाल गोविंद महतो और उदयनाथ महतो के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई जब दोनों अपने जानवरों के साथ घर लौट रहे थे।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए रांची सहित 15 से अधिक जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को वज्रपात से सतर्क रहने की सलाह दी है।