Jharkhand news: झारखंड सरकार दे रही है दिव्यांगो को हर महीने एक हजार की सहायता राशि, जानिए किस योजना के तहत उठा सकते हैं लाभ

Jharkhand news: झारखंड की सरकार स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन योजना के तहत प्रदेश के दिव्यांगो को प्रति माह एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है।...पढ़िए आगे

Jharkhand news: झारखंड सरकार दे रही है दिव्यांगो को हर महीने

Ranchi: दिव्यांगो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से झारखंड की सरकार ने अभी हाल में ही वाल्मिकी योजना की शुरुआत की है। इसके तहत प्रत्येक दिव्यांग छात्रों को हर माह चार हजार रुपये देने का प्रावधान है। सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के अनाथ छात्रों को भी मिलता है।

क्या है स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबि प्रोत्साहन योजना

राज्य सरकार के द्वारा दिव्यांगो के लिए इससे पहले भी एक योजना चलाई जा रही है। जिसके बारे में झारखंड की आधी आबादी को पता भी नहीं है। इस योजना का नाम है स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबि प्रोत्साहन योजना।

सीधे बैंक खाते में जाएंगे पैसे

सरकार की इस योजना के अंतर्गत योग्य लाभार्थियों को हर महीने एक हजार की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में जमा किए जाते हैं। 

झारखंड के स्थायी निवासी ही उठा सकते हैं लाभ

झारखंड सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के स्थायी निवासी ही उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम पांच साल होनी चाहिए साथ ही वह विकलांग अधिनियम के तय मानक के अनुसार अत्यधिक सहायता की आवश्यकता सूची में शामिल हो।

ऑनलाईन और ऑफलाईन कर सकते है आवेदन

इस योजना के तहत उन्हीं लोगों को लाभ मिल सकता है जो किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी  और आयकरदाता परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इच्छुक व्यक्ति नजदीकी सामाजिक सुरक्षा केंद्र में जाकर या ऑनलाईन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks