Jharkhand News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी पुलिस को चुनौती, कहा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
Jharkhand News: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह क्षत्रिय के सम्मान और अभिमान की लड़ाई है।

Jamshedpur: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत मंगलवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमशेदपुर पहुंचे। शेखावत मंगलवार शाम 5 बजे सीधे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पहुंचे। वहां विनय सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वे शांति छांव में गए, जहां उनकी बातचीत झारखंड क्षत्रिय संघ केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह से हुई।
जमशेदपुर इंसाफ दिलाने आए हैं
बातचीत में शंभू सिंह ने कहा कि उनकी पुलिस अधिकारियों से सुबह में बातचीत हुई है। पुलिस को सुराग हाथ लगा है और उसी आधार पर कार्रवाई कर रही है। इसपर राज शेखावत ने कहा कि वे जमशेदपुर इंसाफ दिलाने आए हैं। उनके घर का बेटा गया है। उस घर और परिवार का क्या होगा। हमें पुलिस से बातचीत करनी होगी। इसके बाद उनके साथ शंभू सिंह सहित अन्य नेता स्वर्णरेखा बर्निंग घाट से ही पैदल ही एसएसपी कार्यालय गए। यहां कार्यालय के मुख्य गेट को बाहर से बंद कर दिया गया था। किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। ऐसी स्थिति में गेट के पास ही राज शेखावत के नेतृत्व में लेाग धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
एसएसपी ने बातचीच के लिए बुलाया
इसके बाद एसएसपी अपने कार्यालय से बाहर आए और छह लोगों को वार्ता के लिए आने को कहा। क्षत्रिय समाज के लोगों ने अपनी संख्या अधिक बताई, जिसके बाद 20 लोगों को कार्यालय के अंदर बुलाया गया। एसएसपी कार्यालय के सभागार में क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठक हुई, जिसमें एसएसपी ने बताया कि अबतक उनके द्वारा क्या कार्रवाई की गई है। कुछ बातों को उन्होंने अनुसंधान में बाधा पहुंचने का हवाला देकर नहीं बताया। उसके बाद एसएसपी ने तीन दिन का समय मांगा। इस पर शेखावत ने एक सप्ताह का समय दिया है और कहा कि इसके बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन होगा।