Jharkhand News: रांची नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स को लेकर लोगों को दी बड़ी राहत, तय समय-सीमा में टैक्स जमा करने पर मिलेगी भारी छूट
Jharkhand News: रांची नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। नगर निगम की ओर से कहा गया है कि अगर लोग 30 जून तक अपना होल्डिंग टैक्स जमा करा देते है, तो उन्हें दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

Ranchi: रांची नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है। नगर निगम की ओर से शहर के लोगों से अपील की जा रही है कि अगर वे 30 जून तक अपना होल्डिंग टैक्स जमा करा देते है तो उन्हें दस प्रतिशत की छूट मिलेगी।
जन सुविधा केंद्र में भी जमा होगा टैक्स
रांची नगर निगम की ओर से बताया गया है कि टैक्स जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाईन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है। ऑफलाइन टैक्स जमा कराने के लिए लोग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नगर निगम कार्यालय या जन सुविधा केंद्रों में जाकर जमा कर सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए है अतिरिक्त छूट का प्रावधान
वहीं ऑनलाइन टैक्स भुगतान के लिए नगर निगम के आफिशियल वेबसाइट पर जाकर टैक्स का भुगतान किया जा सकता है। नगर निगम की ओर से वरिष्ठ नागरिको, दिव्यांगो, ट्रांसजेंडर, सेना के जवान या शहीद के परिवार लिए 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का भी प्रावधान है।