Jharkahnd News :रांची पुलिस ने अफसरों को ठगने वाले गिरोह का किया ...
Jharkhand News ; रांची पुलिस साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पांच ठगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की शातिर ठग आईएएस आईपीएस अधिकारियों से ठगी करते थे....पढ़िए आगे

RANCHI : राँची पुलिस ने सोमवार को कई बड़े अफसरों को स्थानांतरण, पदस्थापन एवं ठेका मैनेज करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पाँच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कई आईएएस, आईपीएएस, डीएसपी एवं दरोगा को अपने झासे में फंसाते थे।
गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना में सनहा दर्ज करके हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी सज्जाद उर्फ मुन्ना एवं चुटिया थाना क्षेत्र के बंसल प्लाजा निवासी कैप्टन सिंह सलूजा को पूछताछ के लिए बुलाया है।
व्हाट्सएप डिटेल्स की हो रही जांच
इन लोगों से पूछताछ के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए जमशेदपुर के सेनारी निवासी अयान सरकार, हल्दी पोखर निवासी चंदन लाल एवं राँची के कडरू से सूर्य प्रभात को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन सभा आरोपियों के मोबाईल फोन को जब्त कर इनके व्हाट्सएप डिटेल्स की छानबीन कर रही है ताकि अहम जानकारी व पैसे के लेनदेन संबंधी जानकारी उपलब्ध हो सके।
भाजपा नेताओँ से रही है नजदीकी
पुलिस के मुताबिक अयान सरकार भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन का कारोबारी सहयोगी बताया जाता है। वहीं चंदन लाल भी बाबूलाल सोरेन के साथ मिलकर काम करता है। जबकि सूर्य प्रताप और कैप्टन सिंह सलूजा का संबंध भी भाजपा के एक राज्यसभा सांसद के साथ बताया जा रहा है। पुलिस इन सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
अभिषेक सुमन की रिपोर्ट