नशे की लत का खौफनाक अंत: कफ सिरप न देने पर डॉक्टर की गला रेत किया क़त्ल
नशे की तलब में हैवानियत: क्लीनिक में डॉक्टर की हत्या
झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित मतवे गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को दो नशेड़ी युवक, जिनमें से एक की पहचान वारिस अंसारी के रूप में हुई है, ग्रामीण डॉक्टर स्वप्नन दास के क्लीनिक पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से नशे के लिए कफ सिरप की मांग की। जब पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी डॉक्टर दास ने सिरप देने से इनकार कर दिया, तो युवकों ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया और उनका गला रेतकर हत्या कर दी। डॉक्टर स्वप्नन दास पिछले करीब दस वर्षों से गांव में रहकर ग्रामीणों की सेवा कर रहे थे।
स्थानीय लोगों ने पकड़ा एक आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद एक आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए मुख्य आरोपी वारिस अंसारी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, वारिस अंसारी अक्सर डॉक्टर से कफ सिरप मांगा करता था। घटना के दिन सिरप न मिलने पर उसने अपनी नशे की तलब में होश खो दिया और इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। डॉक्टर की हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
पुलिस ने शुरू की जाँच और छापेमारी
बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी वारिस अंसारी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस फरार चल रहे दूसरे सहयोगी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। यह घटना रांची में बढ़ती नशे की समस्या और उसके कारण होने वाले हिंसक अपराधों को उजागर करती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अक्टूबर महीने में कांके थाना क्षेत्र में वेज और नॉनवेज बिरयानी परोसने को लेकर हुए विवाद में रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने झारखंड पुलिस के एक निलंबित सिपाही समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था।