Jharkhand News: झारखंड के इन शहरों को मिलेगी अंतरराज्यीय बस अड्डे की सौगात, प्राथमिक सुविधाओं से लैस होगा नया बस अड्डा

Jharkhand News: झारखंड के दो शहरों रांची और जमशेदपुर को अंतरराज्यीय बस अड्डे का सौगात मिलने जा रहा है। दोनों परियोजनाएं को तैयार कराने में कुल 331 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

Jharkhand News: झारखंड के इन शहरों को मिलेगी अंतरराज्यीय बस
इन शहरों को मिलेगी अंतरराज्यीय बस अड्डे की सौगात- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: रांची और जमशेदपुर में अंतरराज्यीय बस पड़ाव के निर्माण को लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है और इसी क्रम में मंगलवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको की ओर से संचालित दोनों परियोजनाओं को लेकर कई जानकारियां साझा की।

प्रधान सचिव ने पीपीपी मोड, हैम मोड एवं ईपीसी पर निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की। बताया गया कि दोनों परियोजनाएं कुल 331 करोड़ रुपये की लागत पर तैयार हो जाएंगी। रांची में अंतरराज्यीय बस पड़ाव (आइएसबीटी) के निर्माण की अनुमानित लागत 181 करोड़ रुपये है तो जमशेदपुर में 150 करोड़ रुपये।

इसके साथ ही रांची में ट्रांसपोर्ट नगर के संचालन को लेकर निविदा शीघ्र निकालने का निर्देश दिया गया है।प्रधान सचिव सुनील कुमार ने रांची और जमशेदपुर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए आइएसबीटी का निर्माण कराए जाने की बात कही। सचिव ने परामर्शी कंपनी आइडेक द्वारा तैयार डिजाइन का प्रजेंटेशन देखा।

इस दौरान उन्होंने पीपीपी मोड, हाई ब्रिड एन्युटी माडल (हैम) तथा इपीसी मोड पर आइएसबीटी के निर्माण की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। इन प्रणालियों में आइएसबीटी के निर्माण में जो उपयुक्त होगा, उस पर विचार किया जाएगा।

प्रधान सचिव ने बैठक में कहा कि दुबलिया, रांची और जमशेदपुर में प्रस्तावित आइएसबीटी की 60 प्रतिशत भूमि को खुला रखा जाए तथा 40 प्रतिशत भूमि पर ही निर्माण कार्य किया जाए। खुले क्षेत्र में आकर्षक वृक्षारोपण भी किए जाएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण विश्रामागार एवं प्रतीक्षालय हर हाल में बनाया जाना चाहिए। साथ ही आइएसबीटी में यात्रियों के लिए सभी प्राथमिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।