Jhamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में साइबर अपराधियों ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है। इन तीनों मामलों में अपराधियों ने ठगी के अलग-अलग तरीके का इस्तेमाल किया और 20,51,755 रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
डिजिटल आरेस्ट का डर दिखाकर की ठगी
पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज की गई शिकायतों के अनुसार अपराधियों ने आशियाना इंक्लेव निवासी डॉ. के. मजुमदार से साइबर अपराधियों ने डिजिटल आरेस्ट का डर दिखाकर 13,24,131 रुपये की ठगी कर ली।
डॉक्टर को झांसे में लिया
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने डॉक्टर को फोन करते हुए कहा कि मैं नासिक पुलिस का अधिकारी बोल रहा हूं। आपका नाम मनी लॉन्डिंग के एक मामले में आया है और उक्त डॉक्टर को झांसे में लेकर लेकर पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
टेलीग्राम के जरिये निवेश की दिया झासा
वहीं दूसरे मामले में अपराधियों ने टेलीग्राम के जरिये निवेश के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी तालिब मोहम्मद खान से साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम चैनल पर ग्रुप बनाकर और ऑनलाइन ट्रेनिंग का झासा देकर 2,70,224 रुपये की ठगी को अंजाम दिया। साइबर ठगों ने उन्हें कम पैसा में ज्यादा मुनाफा देने का झासा देकर एक लिंक भेजा और पैसा कमाने की लालच में आए दोनों पीड़ित उसके झासे में आ गए और इस तरह अपराधिरयों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगी को अंजाम देने के बाद ठगों ने अपना नंबर बंद कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है ।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट