Jharkhand News: नक्सलियों ने ग्रामीण को बनाया शिकार, धारदार हथियार से गला रेत कर दी हत्या
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के छोटा नागर थाने क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को पहले बंधक बनाया फिर उसकी गला रेत कर हत्या करा दी। मारा गया ग्रामीण भी नक्सलियों का साथी बताया जा रहा है।...पढ़िए आगे

Chakradhapur News: पश्चिमी सिंहभूम के छोटा नागर थाने क्षेत्र में हथियार से लैस नक्सलियों ने पहले अपने ही साथी को बंधक बनाया फिर उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों के इस कारनामे से आस-पास के ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है।
धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटानागरा क्षेत्र के घोर नक्सल क्षेत्र के दीकुपोंग निवासी तुपरा होनाहोगा के घर पर पहुंचे और हथियार के बल पर उसके घर को घेर लिया और उसे बंधक बना लिया। बंधक बनाने के कुछ देर के बाद नक्सलियों ने तुपरा होनाहोगा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
आईडी ब्लास्ट में भी दो जवान हुए थे घायल
बता दें कि हत्या की घटना के एक दिन पहले ही इसी इलाके में नक्सलियों ने आईडी बम ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के दो जवानों को घायल कर दिया था जिसमें एक सब इंस्पेक्टर की मौत इलाज के दौरान हो गई। नक्सलियों के अनियंत्रित बढ़ती गतिविधियों से आस-पास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का महौल है। अक्सर इन इलाकों में बड़ी संख्या में नक्सलियों को घूमते देखा जा सकता है।
हत्या के कारणों का नहीं चला अबतक पता
नक्सलियों ने उस ग्रामीण की हत्या क्यों की, इसका कोई स्पष्ट कारण का पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन नक्सलियों के इस हरकत से पूरे इलाके में डर कायम है। लोग अपने घर से बाहर नहीं निकलने को मजबूर हैं। मारे गए ग्रामीण का भी नक्सल कनेक्शन रहा है और वह कुछ महीने पूर्व ही जेल से बाहर आया था। स्थानीय पुलिस इस केस के हर पहलू की जांच कर रही है।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट