Jharkhand News: मामा ने लगाई डांट तो भांजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी मामा की हत्या, जंगल में फेका शव

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक भांजे ने अपने ही मामा की हत्या दोस्तों के साथ मिलकर कर दी। मामा का कसूर बस इतना था कि वो अपनी बहन के सामने ही भांजा को डांट लगाया था।

Jharkhand News: मामा ने लगाई डांट तो भांजे ने अपने दोस्तों क
भांजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी मामा की हत्या- फोटो : SOCIAL MEDIA

West singhbhum: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के टेबो थाना क्षेत्र के पारा शिक्षक सनिका टोपनो (48) की हत्या उसके ही भांजे ने कर दी। मृतक का कसूर बस इतना था कि वह अपने भांजे को उसकी मां के सामने डांटा था।

इस मामले में पुलिस ने  मृतक के भांजा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों एक नाबालिक है। एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी। एसपी ने कहा कि टेबो थाना क्षेत्र के वनग्राम हरसिंह कोचा गांव निवासी पारा शिक्षक सनिका टोपनो का भांजा संजय बोदरा (24) अपने मामा सानिका टोपनो से कुछ दिन पूर्व बाईक मांग चाकी गया था, इसी दौरान संजय ने बाईक क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसी को लेकर जारी विवाद में 16 अप्रैल को संजय बोदरा सानिका टोपनो के घर गया और उसकी हत्या कर दी।


मिली जानकारी के अनुसार, सानिका टोपनो ने संजय के सामने ही उनकी मां को खरीखोटी सुनाई थी, जिससे संजय काफी आहत हो गया और मामा के जाने के बाद अपने दोस्त सुदर्शन बोदरा (20), रेला हेम्ब्रम और एक नाबालिक के साथ पीछा किया और हरसिंह कोचा वनग्राम में उसे डंडा से पीट पीट कर हत्या करने के बाद सिर को पत्थर से कुचल दिया। इसके बाद शव जंगल में ही पहाड़ के पास फेंक दिया।

Nsmch


इधर 17 अप्रैल को जब परिजनों ने तलाश शुरु की तो सानिका टोपनो की लाश जंगल में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे अनिल टोपनो के प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की और पुलिस ने शुक्रवार को चारो आरोपियों को टेबो थाना क्षेत्र के चाकी गांव से संजय बोदरा, लोटा गांव से सुदर्शन बोदरा, रेला उर्फ डेका (19) और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद नाबालिक को बाल सुधार गृह तथा अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


Editor's Picks