Baby Names: बेटे के लिए चाहिए यूनिक और पवित्र नाम? देखें हनुमान जी के नामों की लिस्ट

अगर आप चाहते हैं कि आपका बेटा जीवन में साहसी, तेजस्वी और बलशाली बने, तो उसका नाम महाबली हनुमान जी के नाम पर रखें। हम आपके लिए लाए हैं हनुमान जी के प्रेरणादायक और पवित्र नामों की एक लिस्ट, जिससे आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं एक परफेक्ट नाम।

Baby Names

Baby Boy Names : जब भी घर में कोई बच्चा जन्म लेता है, तो सबसे जरूरी बात उसके नामकरण के बारे में सोचना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे हिंदू धर्म में माना जाता है कि बच्चे का नाम उसके आचरण के अनुसार होता है। इसी वजह से हर कोई चाहता है कि बच्चे का नाम हमेशा सार्थक हो। अगर आपके घर में बेटा जन्म लेता है, तो आप उसका नाम हनुमान जी के नाम पर रख सकते हैं।


मान्यता है कि कलियुग में अगर कोई देवी-देवता जीवित हैं, तो वे भगवान हनुमान हैं। वे राम के भक्त और भगवान शिव के अवतार हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बेटा पवन पुत्र हनुमान की तरह साहसी और बलवान हो, तो आप बच्चे का नाम उनके नाम पर रख सकते हैं। नीचे हनुमान जी के कुछ नाम दिए गए हैं, जिन पर आप एक नजर डाल सकते हैं।


इराज : इसका मतलब होता है हवा से पैदा हुआ। ऐसे में अगर आप अपने बेटे का नाम पवनपुत्र के बेटे के नाम पर रखना चाहते हैं, तो इराज एक बेहतर विकल्प है।

Nsmch


जितेन्द्रिय : भगवान हनुमान को जितेन्द्र के नाम से भी जाना जाता है। इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने वाले को इस नाम से जाना जाता है। इसलिए आप अपने बेटे का नाम भी इस नाम से रख सकते हैं।


केसरीनंदन : हनुमान जी को केसरीनंदन कहा जाता है। अगर आप अपने बेटे का नाम पारंपरिक रखना चाहते हैं तो यह बेहतर विकल्प है।


महावीर : इसका अर्थ है महान नायक या शक्तिशाली योद्धा। ऐसे में अगर आप भी अपने बेटे में पवनपुत्र के गुण लाना चाहते हैं तो उसका नाम महावीर रखें।


तेजस : इस नाम का अर्थ है उज्ज्वल, दीप्तिमान और तेज से भरा हुआ। इसलिए आप अपने बेटे का नाम तेजस भी रख सकते हैं।


वज्रांग : माना जाता है कि हनुमानजी का शरीर वज्र के समान कठोर था, इसलिए उन्हें वज्रांग कहा जाता है। ऐसे में आप अपने बेटे का नाम वज्रांग भी रख सकते हैं।


ऊर्जित : इस नाम का अर्थ है ऊर्जा से भरपूर। अगर आप अपने बेटे का नाम ऊर्जित रखते हैं तो इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।