बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द, , ऐसे करें चेक

SSC MTS और हवलदार भर्ती 2024 का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक हुई थी और 29 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई। रिजल्ट SSC की वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा, जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द, , ऐसे करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE-पेपर 1) का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच किया था। परीक्षा के बाद, 29 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द ही घोषित होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक SSC की ओर से कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है।

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर ओपन हुए पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें।
  4. इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव कर लें।

अगले चरण की तैयारी

रिटेन टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (PET/PST) के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू करें।

  • पुरुषों के लिए शारीरिक मापदंड:
    • न्यूनतम लंबाई: 157 सेमी (कुछ विशेष वर्गों को 5 सेमी की छूट)।
    • सीना: 81 सेमी (5 सेमी फुलाव के साथ)।
  • महिलाओं के लिए शारीरिक मापदंड:
    • न्यूनतम लंबाई: 152 सेमी (कुछ विशेष वर्गों को 2.5 सेमी की छूट)।
    • न्यूनतम वजन: 28 किलो (आरक्षित वर्ग को 2 किलो की छूट)।

Editor's Picks