नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जनवरी 2025 में हो रही UGC NET परीक्षा की 15 जनवरी को निर्धारित परीक्षा तिथि को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा दिसंबर 2024 साइकिल के लिए आयोजित की जा रही है, जो 3 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी थी। अब 15 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा को नए शेड्यूल पर आयोजित किया जाएगा, हालांकि नई तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। एनटीए ने इस बदलाव को त्योहारों जैसे पोंगल और मकर संक्रांति के मद्देनजर छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
परीक्षार्थियों को इसके लिए नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, और परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द ही NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर की जाएगी। 16 जनवरी की परीक्षा पहले से तय तिथि पर ही आयोजित होगी। UGC NET के माध्यम से छात्र जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों और पीएचडी में प्रवेश के लिए योग्य होते हैं।