बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की डार्क सीक्रेट आई बाहर! पत्नी ने कहा-'अय्याश था पति, रखता था तीन गर्लफ्रेंड'

अतुल सुभाष आत्महत्या मामला कई जटिल मुद्दों से घिरा हुआ है, जिसमें दहेज मांग, पारिवारिक कलह और चरित्र पर सवाल शामिल हैं। पुलिस और न्यायालय की जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।

 Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की डार्क सीक्रेट आई बाहर! पत्नी ने कहा-'अय्याश था पति, रखता था तीन गर्लफ्रेंड'
अतुल सुभाष मामले में बड़ा खुलासा!- फोटो : social media

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में 10 दिन बीत चुके हैं। मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत चार लोग न्यायिक हिरासत में हैं। कोर्ट ने 14 दिसंबर 2024 को सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

निकिता का बयान 

निकिता ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे किए है। निकिता का दावा है कि उनके और उनके परिवार को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अतुल के परिवार ने उनसे 10 लाख रुपये दहेज की मांग की थी, जबकि शादी में पहले ही 50 लाख रुपये खर्च और 5 लाख रुपये नकद दिए जा चुके थे। जब उनके पिता ने और पैसे देने से मना किया, तो उन्हें तलाक की धमकी दी गई, जिससे उनके पिता की मृत्यु हो गई।

अतुल का व्यवहार

निकिता के अनुसार, अतुल का "अय्याश" व्यवहार था। उन्होंने अतुल पर तीन महिलाओं के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया। निकिता का कहना है कि अतुल उनकी मां से मंगवाए गए पैसे भी उनसे छीन लिया करता था।

अलगाव और आर्थिक स्वतंत्रता

निकिता ने बताया कि वह पिछले साढ़े तीन साल से अतुल से अलग रह रही हैं।उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पैसों की लालच होती, तो वह अतुल के साथ ही रहतीं।उन्होंने दावा किया कि उनकी खुद की आय अच्छी है, लेकिन होम लोन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है।

निकिता के परिवार का रुख

गिरफ्तारी के दौरान निकिता के मां और भाई ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होंने कोर्ट में अपना पक्ष रखने की बात कही। पुलिस इस मामले में सावधानी से जांच कर रही है और अभी तक पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, निकिता के बयानों ने केस में नए मोड़ ला दिए हैं।

Editor's Picks