बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bomb Blast : बम बनाने के दौरान हुआ भीषण धमाका! विस्फोट में तीन लोगों के उड़े चीथड़े, कई घायल, बम निरोधक दस्ता ने संभाला मोर्चा

अवैध देसी बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत की घटना होने पर बम निरोधक दस्ता ने मामले की जाँच शुरू कर दी है. धमाके में मरने वालों की पहचान सकीरुल सरकार (32), मामोन मोल्ला (30) और मुस्तकिन शेख के रूप में हुई है.

Bomb Blast in Murshidabad
Bomb Blast in Murshidabad- फोटो : Social Media

Bomb Blast : कथित तौर पर अवैध देसी बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में यह घटना प्रकाश में आई है. धमाका इतना जोरदार था कि विस्फोट में घर की छत भी उड़ गई.


पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार देर रात सागरपारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत खोयेरतला गांव में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सकीरुल सरकार (32), मामोन मोल्ला (30) और मुस्तकिन शेख (28) के रूप में हुई है। घायल लोग मौके से भाग गए। 


विस्फोट मामोन के घर पर हुआ जहां वे देसी बम बना रहे थे। विस्फोट में घर की छत उड़ गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम मामले की जांच कर रहे हैं।" प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक तीनों हाल ही में फेंसेडिल तस्करी में शामिल पाए गए थे।


स्थानीय लोगों ने मामन मोल्ला और सकीरुल सरकार को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


अधिकारी ने बताया कि इलाके में एक बड़ी पुलिस टीम तैनात की गई है, जबकि बम निरोधक दस्ता विस्फोट स्थल पर जांच कर रहा है।

Editor's Picks