Income Tax Raid: आयकर विभाग की ओर से की गई एक छापेमारी में एक लावारिस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद हुआ है. आयकर की यह छापेमारी मध्य प्रदेश में हुई. भोपाल में मेंडोरी के जंगल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एक कार बरामद हुई जिसमें मिले नकद और सोने को देखकर उनके भी होश उड़ गये.
बरामद हुए सोने का वजन 52 किलो बताया जा रहा है जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं नकद 10 करोड़ मिला है. जिस कार से नकदी और सोना मिला है उस पर RTO लिखे होने के साथ ही पुलिस का लोगो भी लगा हुआ है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई हुई है. इसमें आयकर विभाग ने विशेष अभियान चलाकर एक साथ कई कारोबारियों पर शिकंजा कसा है. लेकिन इसी बीच देर रात जंगल से एक कार बरामद की गई. जब उसे खोलकर देखा गया था उसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि कार किसी चेतन नाम के व्यक्ति की है.
. चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है. सौरभ शर्मा के घर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था. मेंडोरी के जंगलों में 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों का कारकेड लेकर रेड की गई. रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में आयकर विभाग को एक लावारिस हलात इनोवा क्रिस्टा मिला. जब इसकी पड़ताल की गई तो इसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला है.
फिलहाल आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सोना और पैसा किसका है और कहां ले जाया जा रहा था? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दो दिन पहले 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें सबसे ज्यादा 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे. इनमें IAS, IPS और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे.