बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

R G Kar case: डॉक्टर हत्याकांड कट-ऑफ अवधि के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी सीबीआई, पूर्व प्रिंसिपल को मिली जमानत

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को मिलने के बाद भारी हंगामा हुआ था. देश भर में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इस मामले में सीबीआई 90 दिन की कट-ऑफ अवधि के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी.

R G Kar case
R G Kar case- फोटो : Social Media

R G Kar case: आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने जमानत दे दी है. दोनों को शुक्रवार को जमानत दे गई क्योंकि सीबीआई 90 दिन की कट-ऑफ अवधि के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी. 


आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत ऑन-ड्यूटी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को सुविधा के सेमिनार रूम में मिला था।


इस अपराध के कारण पूरे देश में आक्रोश फैल गया और कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया।

Editor's Picks