Bigg boss 18 grand finale: भारत के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित फिनाले कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर रात 9:30 बजे लाइव टेलीकास्ट होगा। शो के चाहने वाले इस फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां सलमान खान 6 फाइनलिस्ट्स में से एक को विजेता घोषित करेंगे।
टॉप 6 फाइनलिस्ट्स की सूची
इस सीजन के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में शामिल हैं:
विवियन डिसेना
करणवीर मेहरा
अविनाश मिश्रा
ईशा सिंह
चुम दरांग
रजत दलाल
ये सभी फाइनलिस्ट शो की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये के नकद इनाम के लिए मुकाबला करेंगे।
ग्रैंड फिनाले की खास बातें
फिनाले में दर्शकों को शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार के साथ कई अन्य फिल्म और टीवी सितारे भी इस भव्य समारोह में शामिल होंगे। फाइनलिस्ट्स अपनी आखिरी परफॉर्मेंस देंगे, जो उनके सफर को यादगार बनाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रात सितारों से सजी होगी, और दर्शकों को ढेर सारा मनोरंजन मिलेगा।
ट्रॉफी और इनाम
'बिग बॉस' के इस सीजन में 12 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। अब शो के फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट्स बचे हैं। विजेता को शो की प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का नगद इनाम भी मिलेगा। यह देखना रोमांचक होगा कि इन फाइनलिस्ट्स में से कौन दर्शकों और जजों का दिल जीतकर इस सीजन का विजेता बनता है।
कहां देखें ग्रैंड फिनाले?
यदि आप 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले देखना चाहते हैं, तो इसे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है। यह शो रात 9:30 बजे प्रसारित होगा, जिसमें फाइनलिस्ट्स की जर्नी, परफॉर्मेंस और विजेता की घोषणा शामिल होगी।