OSCARS AWARD 2025 - भारत में बुरी तरह से फ्लाप रही सूर्या - बॉबी देओल की कंगुवा जीतेगी ऑस्कर, बेस्ट विदेशी फिल्म कैटगरी के लिए हुआ शॉर्टलिस्ट
OSCARS AWARD 2025 - भारत में दर्शकों द्वारा नकारी जा चुकी सूर्या बॉबी देओल की फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है। कंगूवा के अलावा भारत से छह फिल्मों को लिस्ट में जगह मिली है। जबकि लापता लेडिज पहले ही बाहर हो चुकी है।

PATNA - 2024 में जिन फिल्मों ने सबसे ज्यादा निराशा किया था, उनमें तमिल स्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगूवा शामिल है। लगभग 350 करोड़ की बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस को सौ करोड़ की कमाई करना भी मुश्किल हो गया था।
अब बुरी तरह से फ्लॉप रही कंगुवा को लेकर नई खबर सामने आई है कि इसे ऑस्कर अवार्ड के बेस्ट विदेशी फिल्म कैटगरी के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही भारत से छह फिल्मों को शामिल किया गया है। हैरानी की बात यह है कि भारत की तरफ से अधिकृत रूप से भेजी गई फिल्म लापता लेडिज पहले ही इस कैटगरी की दौर से बाहर हो गई है।
कंगुवा के अलावा इन भारतीय फिल्मों को मिली जगह
जैसा कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बताया है, 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए 323 फीचर फिल्मों को योग्य माना गया है, जिनमें से 207 फिल्में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। इस सूची में 6 नाम भारतीय फिल्मों के हैं- कंगुवा (तमिल), आदुजीविथम: द गोट लाइफ (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी)। जहां फैंस खुश हैं, वहीं अधिकांश नेटिज़ेंस जानना चाहते हैं कि बॉक्स-ऑफिस पर फुस्स साबित होने वाली कंगुवा ने इस प्रतिष्ठित सूची में जगह क्यों बनाई।
मजदूर के जिंदगी को दिखाती है आदुजीविथम
फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन का अब तक का शानदार काम फिल्म ‘आदुजीविथम’ उर्फ द गोट लाइफ है. नजीब नाम के एक मजदूर के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. अब आदुजीविथम ने 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की सूची में जगह बना ली है.
गर्ल्स विल बी गर्ल्स का हाल में हुआ था ओटीटी पर स्ट्रीम
शुचि तलाटी की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने भी ऑस्कर 2025 के बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में अपनी जगह बना ली है. मूवी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. दिसंबर 2024 में दुनिया भर में डिजिटल रिलीज होने से पहले गर्ल्स विल बी गर्ल्स का प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुआ था