Beggar party -भिखारी के दावत में पहुंचे 20 हजार मेहमान, सवा करोड़ खर्च कर खिलाए लजीज व्यंजन, वीडियो हो रहा वायरल

Beggar party - पाकिस्तान में एक भिखारी ने अपनी दादी के चालीसवें पर 20 हजार लोगों को खाना खिलाया। जिसमें कई तरह के व्यंजन परोसे गए। साथ ही उनके लिए दो हजार गाड़ी के इंतजाम किए गए। जिस पर सवा करोड़ खर्ज हुए

Beggar party -भिखारी के दावत में पहुंचे 20 हजार मेहमान, सवा
भिखारी की दावत- फोटो : SOCIAL MEDIA

DESK - एक भिखारी ने वो कारनामा कर दिया है, जो बड़े बिजनेसमैन भी नहीं कर पाते हैं. इस भिखारी ने अपनी दादी के निधन की 40वीं पुण्यतिथि सौ - दो सौ नहीं बल्कि 20 हजार लोगों को दावत दिया। इस पूरे दावत का खर्च 1.25 करोड़ रुपए आया।

यह पूरा मामला भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का है। जहां गुंजरावाला के   रहवाली रेलवे स्टेशन के पास यह भव्य समारोह भिखारी ने आयोजित किया था। यह पंजाब प्रांत के पास है। इसलिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लोग वाहनों में भर-भर कर इस भोज में आए थे। बताया जा रहा है लोगों को लाने के लिए दो हजार गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया था। 

खाने में परोसे गए कई तरह के व्यंजन

इस भोज में कई तरह के व्यंजन थे। खबर है कि भोज में सिरी पाये, मुrabba और कई तरह के मांसाहारी व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। इतना ही नहीं, मटन, नान, मटर पंजीरी (मीठा चावल) और कई तरह की मिठाइयाँ भी थीं। भोज के लिए 250 से ज़्यादा बकरे काटे गए थे।

Nsmch

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इसे देखकर अमीर लोग भी हैरान हैं। पाकिस्तान खुद भीख मांगने की हालत में है, ऐसे में इस भिखारी के पास इतना पैसा कहाँ से आया। इस पर बहस छिड़ गई है।