California wildfires: कैलिफोर्निया की जंगलों में लगी भीषण आग, तेज हवाएं बढ़ा रही हैं खतरा,हजारों बेघर, 24 की मौत

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में लगी जंगल की आग में कम से कम 24 लोगों की जान चली गई है। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल रही है और स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

California wildfires
तेज हवाएं बढ़ा रही हैं खतरा- फोटो : Social Media

California wildfires: दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने क्षेत्र को तबाह कर दिया है। हजारों घर जलकर खाक हो गए हैं और कम से कम 24 लोगों की जान चली गई है। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल रही है और स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

तेज हवाएं बढ़ा रही हैं खतरा:

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार और बढ़ सकती है, जिससे आग बुझाने का काम और मुश्किल हो जाएगा। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे खतरे वाले इलाकों से तुरंत निकल जाएं।

NIHER

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने भी चेतावनी जारी की है:

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने आगामी दिनों में तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है। इन हवाओं के चलते आग और तेजी से फैल सकती है।

Nsmch

अतिरिक्त दमकल दल और संसाधन तैनात:

आग पर काबू पाने के लिए अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको से अतिरिक्त दमकल दल बुलाए गए हैं। विमानों से गुलाबी अग्निरोधी रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है।


Editor's Picks