Bottle gourd robbery: भारत में अनोखी घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं, जिनमें कुछ तो ऐसे होते हैं कि खुद पुलिस भी देखकर हैरान रह जाती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने लौकी की चोरी के लिए पुलिस को बुला लिया। पुलिस का 112 नंबर डायल करके उसने पूरी गम्भीरता के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
मामला: लौकी की चोरी का इल्जाम
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोहल्ले में पुलिस मौजूद है, और वहां लोगों से बात कर रही है। युवक ने पुलिस को इसलिए बुलाया था, क्योंकि उस पर किसी ने लौकी चोरी का इल्जाम लगाया था। वह यह साबित करने की कोशिश कर रहा था कि उसने कोई लौकी नहीं चुराई है और असली चोर को पकड़ा जाना चाहिए।
इंसाफ की मांग
वीडियो में युवक पुलिस से न्याय की मांग करते हुए दिखाई देता है। उसका कहना है कि उस पर गलत आरोप लगाया गया है, और वह यह बर्दाश्त नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग युवक की गंभीरता और उसकी इंसाफ की मांग का मजाकिया अंदाज में समर्थन कर रहे हैं।
कई लोगों ने कहा, "चोरी तो चोरी होती है, चाहे वह लौकी की ही क्यों न हो।" वहीं, कुछ ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, "ऐसे मामलों में पुलिस भी असली चोर की तलाश में जुट जाए, तो शायद हर चोरी का भंडाफोड़ हो जाए।"