PATNA - सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जहां अंजान लोगों के लिए भी लोग अपनी भावनाएं लिखने और बताने से परहेज नहीं करते हैं। ऐसा एक मामला इंस्टाग्राम पर महिला यूजर्स के साथ हुआ है। काजल (@kajalll_09_) नाम की युवती को देखकर खुद को ट्रेनी बीडिओ अपने जज्बात काबू में नहीं रख सके और उन्होने काजल को प्रपोज कर दिया। इसके बाद काजल ने जो जवाब दिया, उसके बाद वह भी खूब ट्रोल होने लगी।
दरअसल, काजल का इंस्टाग्राम पर तीन लाख फॉलोवर्स है, वह अपने कई खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है। ऐसे ही एक पोस्ट पर एक फैंस ने कमेंट करते हुए काजल को प्रपोज करते हुए रिलेशनशिप में आने का ऑफर दे दिया। इस दौरान उस युवक ने खुद को पीसीएस अधिकारी बताते हुए ट्रेनी बीडीओ बताया।
नहीं जानती बीडीओ के बारे में
वहीं उस युवक के कमेंट पर काजल ने जो जवाब दिया, वह और भी हैरान करनेवाला था। काजल ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि पीसीएस क्या होता है, न ही उन्हें पता है कि बीडीओ क्या होता है। काजल ने कहा कि अभी उसकी उम्र मौज करने की है। मजे लेने की है, इसलिए इन सभी चीजों से अभी दूर रहेंगे।
लड़की ने जो बोला, वो सुनकर लोग उस आदमी के साथ-साथ लड़की को भी ट्रोल करने लगे.