Assembly Election : राजनेताओं के बिगड़े बोल आए दिन सुनने को मिलते हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव हो तो बयानबाज नेताओं द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी को कब क्या बोल दिया जाये, इसे भी कोई नहीं जानता. ऐसे ही एक बयानबाज नेता ने जब एक महिला नेत्री के लिए कथित रूप से अपशब्द कहे तो उन्हें करारा पलटवार किया गया है. महिला नेत्री ने दो टूक कहा की 'महिला हूं, माल नहीं. यह पूरा मामला महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान घटी है.
दरअसल, शिव सेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी पर ऐसी टिप्पणी कर दी है कि जिस पर शाइना आगबबूला हो गई हैं. अरविंद सावंत ने मशहूर फैशन डिजाइनर और नेता शाइना एनसी पर कटाक्ष करते हुए 'विदेशी माल' कहा था. सावंत ने कहा हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है. इसी को लेकर अब शाइना एनसी ने अरविंद को करारा जबाव दिया है.
महाराष्ट्र की मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना शिंदे ने उद्धव की शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत का जवाब देते हुए कहा है कि जब आप एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते. आप एक सक्षम महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेामाल करते हैं जो राजनीति में अपने दम पर आई है. शाइना का कहना था कि कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठेगी. अरविंद सावंत जानते हैं कि ये कोई मामूली औरत नहीं है जो निकल पड़ी है. जनता इनको बेहाल करेगी. ये महिला का सम्मान करना नहीं जानते हैं. शाइना ने एक्स पर लिखा, महिला हूं, माल नहीं.
शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं. शिवसेना से टिकट घोषित होने के बाद शाइना ने बीजेपी छोड़ दी है. वो अब तब बीजेपी की प्रवक्ता थीं. शाइना को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सांवत ने कहा, उनकी हालत देखिए. वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला शिंदे सेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.