Bihar Road Accident: इकलौती बेटी की शादी की तैयारी कर रही माँ की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, बैंक से पैसे निकालने गई थी मृतका

Bihar Road Accident: नवादा में अपनी इकलौती बेटी की शादी की तैयारी में जुटी महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सड़क हादसा
Nawada Road Accident- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar Road Accident: बिहार के नवादा जिले के सिरदला प्रखंड स्थित मुगलसराय गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में शांति देवी नामक महिला की मौत हो गई। शांति देवी गया जिले के बेला गांव की रहने वाली थीं। घटना के वक्त शांति देवी बंधन बैंक से पैसे निकालने गई थीं। परिजनों के अनुसार, वह अपनी इकलौती बेटी की शादी की तैयारियों में जुटी थीं और शादी के सामान की खरीदारी के लिए बैंक से पैसे निकालने गई थीं। 

ई रिक्शा बाइक में टक्कर

बैंक में पैसे न मिलने के कारण वह घर लौट रही थीं। इसी दौरान, ई-रिक्शा और एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में उनकी जान चली गई। मृतका की सास मेलो देवी ने बताया कि बहू बरदाहा बाजार स्थित बंधन बैंक गई थी। बैंक से पैसे न मिलने पर वह ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। 

इकलौती बेटी की शादी में जुटी थी माँ

हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जबकि ई-रिक्शा चालक वहीं रुका रहा। मौके पर भीड़ जुटने के बाद पता चला कि शांति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि शांति देवी घर की इकलौती बेटी की शादी की तैयारियों में जुटी थीं। उन्होंने बेटी की शादी धूमधाम से करने की इच्छा जताई थी, लेकिन इस हादसे ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दीं। शांति देवी अपने चार बेटों और एक बेटी की मां थीं।

Nsmch

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है। शांति देवी घर के सभी कामकाज संभालती थीं और बैंक से पैसे निकालने का काम भी वह ही करती थीं। उनकी अचानक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे ने पूरे गांव और परिवार को झकझोर कर रख दिया है।