बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भ्रष्ट भू-अर्जन अफसर के पास से अब तक 1.19 करोड़ के सोने-चांदी, 29 लाख नकद बरामद

भ्रष्ट भू-अर्जन अफसर के पास से अब तक 1.19 करोड़ के सोने-चांदी, 29 लाख नकद बरामद

पटना. रोहतास के जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के सासाराम स्थित एक्सिस बैंक के लॉकर में तलाशी के दौरान अब तक 29 लाख 63 हजार रुपये नगद, एक करोड़ 19 लाख 37 हाजर 519 रुपये के सोने-चांदी के जेवरात निगरानी ब्यूरो ने जब्त किये हैं. साथ उनके लॉकर से 6 फ्लैट के कागजात, पूर्णिया में चार बीघा जमीन, रांच में 55 हजार वर्गफीट जमीन के कागजात, विभिन्न बैंकों के 25 पासबुक के साथ 39 जमीन के डीड बरामद भी किये जा चुके हैं. निगरानी ब्यूरो ने अवैध संपत्ति के मामले में 27 नवंबर, 4 दिसंबर और 10 दिसंबर को उनके ठिकानों पर छापा मारा है.

27 नवंबर 2021 को पटना स्थित आनंदपुरी एवं नागेश्वर कॉलोनी के फ्लैट, साराराम स्थित सरकारी आवास एवं फारबिसगंज स्थित पैतृक मकान में छापेमारी के दौरान, 21 लाख 72 हजार रुपये नगद, 61 लाख 67 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, जमीन के कागजात, पासबुक, एटीएम और एलआईसी में निवेश के कागजात बरामद किये गये.

वहीं 4 दिसंबर 2021 को राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता के नाम से पटना के बोरिंग रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर नंबर 54 की तलाशी के दौरान 47 लाख रुपये 36 हजार 519 रुपये की कीमत के जेवरात बरामद किया गया है.

वहीं 10 दिसंबर 2021 को राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता के नाम से सासाराम स्थित एक्सीस बैंक के लॉकर की तलाशी के दौरान 7 लाख 91 हजार रुपये नगद 10 लाख 34 हजार रुपये के जेवरात बरामद किया गया है.

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रोहतास के विरुद्ध ज्ञात वैध स्रोत से लगभग 90  लाख 11 हजार 984 रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में प्रत्यानुपातिक धनार्जन से संबंधित निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Suggested News