बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना इफेक्ट: 4 दिन की जगह एक ही दिन का होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र

कोरोना इफेक्ट: 4 दिन की जगह एक ही दिन का होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र

patna : बिहार विधानसभा का प्रस्तावित चार दिवसीय सत्र अब केवल एक दिन का ही होगा। सत्र का आयोजन ज्ञान भवन में 3 से 6 अगस्त तक प्रस्तावित था। लेकिन शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कोरोना संकट को देखते हुए इसे संक्षिप्त कर एक दिन का ही करने पर सहमति बनी।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अब केवल 3 अगस्त को ही विधानसभा की बैठक आहूत होगी। एक दिन में ही सभी जरूरी कार्य निपटा लिए जाएंगे। 


पहले सत्र में राजकीय विधेयक पेश होंगे। साथ ही राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे, जिसमें प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी भी शामिल है, जबकि विपक्ष की मांग पर दूसरे सत्र में राज्य में कोरोना तथा बाढ़ की समस्या पर विशेष विमर्श आयोजित करने पर सहमति बनी। 

ज्ञान भवन में हुई इस सर्वदलीय बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्दिकी और कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह तथा बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव भूषण कुमार झा उपस्थित रहे। 

Suggested News